ओडिशा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा एक रहस्यमय वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पक्षी मंदिर के शिखर पर लगे पवित्र ध्वज को पंजों में दबाकर उड़ता और मंदिर की परिक्रमा करता दिखाई दे रहा है। इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, कुछ इसे धार्मिक दृष्टि से देख रहे हैं तो कुछ इसे अशुभ संकेत मान रहे हैंआपको बता दे की इन रहस्यों के कारण श्री जगन्नाथ मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रूप से देखा जा सकता है इस वायरल वीडियो के बाद, भक्तों के बीच मंदिर से जुड़ी घटनाओं और उनके प्रतीकात्मक अर्थों पर चर्चा तेज हो गई है , ये खबर लोगो में फैलती जा रही है । कुछ इसे भगवान की विशेष कृपा मान रहे हैं तो कुछ इसे साधारण प्राकृतिक घटना के रूप में देख रहे हैं।